ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बच्चे की बचाई गई जान

नियमित जांच के दौरान पाया गया बच्चा
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बच्चे की बचाई गई जान
Published on

बर्नपुर : ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर ने बर्नपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 63593 से एक नाबालिग लड़के को बचाया। नाबालिग लड़का का नाम नशीम अंसारी (11) है, जो झारखंड का रहने वाला है। इसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन आसनसोल को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि 6 मई को ट्रेन संख्या 63593 पीआरआर-एएसएन मेमू लगभग 5:07 बजे बर्नपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 02 पर पहुंची।आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी एके गोराई द्वारा आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ की गई नियमित जांच के दौरान इंजन के बगल में पहले कोच में लगभग 11 साल की उम्र का एक नाबालिग लड़का डरा हुआ और घबराया हुआ हालत में अकेला बैठा हुआ दिखा। पूछे जाने पर बच्चे ने अपना नाम नशीम अंसारी, जिला देवघर, झारखंड का बताया। नाबालिग ने बताया कि पिता के डांटने पर वह घर से भाग गया था। इसके बाद बच्चे को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। उसे भोजन उपलब्ध कराया गया और इसके बाद बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) आसनसोल से संपर्क स्थापित कर बच्चे को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 स्थित सीडब्ल्यूसी आसनसोल को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया। इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के ओसी एके गोराई, एसआई आरआर पाल, एचसी विनोद राम, एचसी टीके दत्ता, सीटी एस कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in