हिन्दी हाई स्कूल में करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन

हिन्दी हाई स्कूल में करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन

Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल (एचएस) में होटल मैनेजमेंट विषय पर करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान पश्चिम बर्दवान द्वारा पर्यटन विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार अंतर्गत संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के सहयोग से किया गया। इस महत्वपूर्ण सत्र में विद्यालय के कक्षा XI एवं XII के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षण, रोजगार एवं करियर की संभावनाओं से अवगत कराना था। इस दौरान निलय धर, प्रिंसिपल-इन-चार्ज, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, बोनी मंडल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए होटल मैनेजमेंट सेक्टर में शिक्षा, कौशल विकास, देश-विदेश में रोजगार के अवसर, वेतनमान एवं भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यताओं और तैयारी के तरीकों की भी जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. कलीमुल हक ने अपने संबोधन में कहा कि यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं मार्गदर्शक सिद्ध होगा तथा उन्हें होटल मैनेजमेंट जैसे व्यावसायिक और रोजगारोन्मुखी क्षेत्र में करियर चुनने में मदद करेगा। उन्होंने इस प्रकार के करियर गाइडेंस कार्यक्रमों को समय की आवश्यकता बताया है। अंत में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में इस सार्थक एवं प्रेरणादायक सत्र के आयोजन हेतु समग्र शिक्षा अभियान, पश्चिम बर्दवान के प्रति आभार व्यक्त किया।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in