नाबालिग से अश्लील हरकत के आरोप में खडगपुर में भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार

दीप सोना घोष ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे टीएमसी का षड़यंत्र करार दिया
नाबालिग से अश्लील हरकत के आरोप में खडगपुर में भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार
Published on

विजय, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में एक नाबालिग के साथ अशालीन आचरण करने के आरोप में पुलिस ने भाजपा के नेता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीप सोना घोष है। वह नेता खड़गपुर में भाजपा की उत्तर मंडल कमेटी का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है। पाक्सो मामले के तहत पुलिस ने गुरुवार की रात को उस नेता को गिरफ्तार किया। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने शुक्रवार को उस गिरफ्तार नेता का अदालत में चालान किया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत याचिका नामंजूर कर उसे 3 दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। जहां पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। मालूम हो कि इसके पहले भी मारपीट के एक मामले में भाजपा नेता दीप सोना घोष की गिरफ्तारी हुयी थी, लेकिन दीप सोना घोष ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे टीएमसी का षड़यंत्र करार दिया था। अब पॉक्सो मामले में भाजपा के उस नेता की हुयी गिरफ्तारी से गेरुआ खेमे से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है। खड़गपुर टाउन थाने के प्रभारी पार्थ सारथी पाल ने कहा कि एक नाबालिग संग अशालीन आचरण करने के मामले में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से पुलिस की हिरासत में लिया है। अभियुक्त से पूछताछ कर पुलिस इस मामले की पूरी तफ्तीश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in