

राजेश, सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाने के बारिशा इलाके में देर रात भयानक आग लग गई। गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे इलाके की एक बेकरी में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते फैल गई और बेकरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रात के उस समय एक स्थानीय आदमी अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। सड़क पर चलते हुए उसने अचानक बेकरी से धुआं निकलते देखा। कुछ ही मिनटों में धुएं की परत घनी आग में बदल गई। घबराहट में उसने चिल्लाकर स्थानीय लोगों को बताया और पुलिस को बुलाया। खबर मिलते ही पिंगला थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फिर, जब फायर बिग्रेड को बताया गया, तो थोड़ी ही देर में एक इंजन पहुंचा और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की तीव्रता के कारण तब तक पूरी बेकरी जलकर राख हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के अंदर आग पकड़ने वाली चीजों की वजह से आग तेजी से फैली। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी भी साफ नहीं है। क्या यह शॉर्ट सर्किट था या कोई और वजह थी इसका पता लगाने के लिए दमकल विभाग व पुलिस ने मिलकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि आग लगने की घटना में बेकरी के मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस घटना से बारिशा इलाके में सनसनी फैल गई है।