

बर्नपुर : 3 वर्ष की बच्ची अपने अभिभावक के बिना मधुकुंडा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 63520 में चढ़ गई, जिससे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि बच्ची की मां मधुकुंडा से बर्दवान के लिए टिकट काउंटर से रेलवे टिकट बुक कराने गई थी, उसी समय बच्ची ट्रेन में चढ़ गई। वहीं मां द्वारा उसकी तलाश करने पर पता चला कि बच्ची ट्रेन में चढ़ गई है। मधुकुंडा कैंपिंग स्टाफ सिपाही एके यादव ने सुबह 9 बजे आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर को इसकी सूचना दी कि लगभग 3 वर्ष की एक बच्ची अपने अभिभावक के बिना ट्रेन संख्या 63520 में चढ़ गई है। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी और कर्मचारी उक्त ट्रेन में पहुंचे और उस बच्ची को बरामद कर आरपीएफ सहायक बूथ बर्नपुर में लाये। उसे दूध और बिस्कुट उपलब्ध कराए गए और एलसीटी बबीता कुमारी की उचित देखभाल में रखा गया। इसके बाद सिपाही एके यादव उस बच्ची की मां के साथ आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर सहायक बूथ पर पहुंचे। उस बच्ची को एसएमआर बर्नपुर की उपस्थिति में उचित सत्यापन और एसएमआर बर्नपुर की उपस्थिति में उचित पावती के बाद उसकी मां को सौंप दिया गया। नाबालिग की मां रिया मंडल ने अपनी बेटी को प्राप्त करने के बाद आरपीएफ बर्नपुर के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।