डीएवी मॉडल स्कूल में 251 कुंडिया महायज्ञ का आयोजन

महात्मा आनंद स्वामी ब्लॉक का हुआ शिलान्यास
डीएवी मॉडल स्कूल में 251 कुंडिया महायज्ञ का आयोजन
Published on

दुर्गापुर : डीएवी मॉडल स्कूल की स्वर्ण जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्ती समिति नई दिल्ली के अध्यक्ष और आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी पत्नी मणि सूरी के साथ उपस्थित हुए थे। उनके साथ डॉ. निशा पेसिन, निदेशक पब्लिक स्कूल्स एवं अकादमी नई दिल्ली उपस्थित थीं। उन्हें रॉयल रायस खुली कार में रोड शो करते हुए डीएवी मॉडल स्कूल तक लाया गया। पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, उनकी पत्नी मणि सूरी, डॉ निशा पेसिन, एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक डॉ. अरविंद चौबे, रजिस्ट्रार संजय कुमार, डॉ. एसके पाल, अध्यक्ष, प्रबंधन समिति, डीएवी, दुर्गापुर, पापिया मुखर्जी, डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर की प्राचार्य, एवं डीएवी संस्थान, पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय अधिकारी ने गायत्री मंत्र के बीच दीप प्रज्ज्वलित किया, तत्पश्चात् डीएवी गान किया गया। इस अवसर पर डॉ. पूनम सूरी ने डीएवी संस्थान पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र के लगभग पंद्रह सौ अध्यापिका-अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि नैतिकता के बगैर मानवता की रक्षा संभव नहीं है। आज हमारे अंदर से देशभक्ति और प्रभुभक्ति की भावना कम हो रही है। वहीं उन्होंने चरित्र-निर्माण के महत्व को भी रेखांकित किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए डीएवी मॉडल स्कूल की प्राचार्य एवं डीएवी संस्थान, पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र की क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी ने कहा कि दूरदर्शी, प्रेरणास्रोत, समर्पित जीवन, महर्षि दयानंद सरस्वती के पथ पर चलने वाले डॉ पूनम सूरी का स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हैं। इस दौरान विद्यालय के पचास वर्ष की स्थापना वर्ष में महात्मा आनंद स्वामी ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। यह भवन दो वर्षों में निर्मित हो जाएगा। वही कार्यक्रम के अंत में 'स्वर्णिका' के अंतर्गत डीएवी के विद्यार्थियों ने भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक समेत अन्य अतिथि मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in