मंदिर के संचालन के लिए 25 सदस्यों की एक कमेटी का होगा गठन

महाबीर स्थान मंदिर को लेकर होने जा रहा एक अहम निर्णय/महाबीर स्थान मंदिर में हैं 4 अलग-अलग कमेटियां
मंदिर के संचालन के लिए 25 सदस्यों की एक कमेटी का होगा गठन
Published on

आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर के संचालन को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। उस विवाद के समाधान हेतु 25 सदस्यों की एक कमेटी के गठन किये जाने की घोषणा की गयी है। उक्त कमेटी के गठन हेतु एक बैठक की गई। गौरतलब है कि यह बैठक मंत्री मलय घटक की मौजूदगी में मंदिर से जुड़े विशिष्ट लोगों के साथ हुई। महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 100 साल में यह पहली बार है जब मंदिर के संचालन को लेकर 25 सदस्यों की कमेटी का गठन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि बहुत जल्द मंदिर से जुड़े वरिष्ठ सदस्य जगदीश केडिया एवं नथमल शर्मा के नेतृत्व में और सलाहकार अमरनाथ चटर्जी, गुरदास चटर्जी एवं अभिजीत घटक के साथ एक बैठक होगी, जिसमें कमेटी को नया रूप दिया जाएगा। साथ ही कहा कि नियमों के तहत यह कमेटी मंदिर का संचालन करेगी। यह कमेटी ही संचालन के लिए नियम बनायेगी जिसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी , बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, उद्योगपति नथमल शर्मा, नरेश अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in