

आसनसोल : कांग्रेस की ओर से बुधवार को कोर्ट परिसर स्थित पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कार्यालय के सामने तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतंडी ने कहा कि बंगाल झारखंड सीमा पर रूपनारायणपुर टोल टैक्स का वसूली का काम कौन संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2024 में एक आरटीआई के जवाब के संज्ञान में आया कि टेंडर वर्ष 2016 में आखिरी बार किया गया था। वर्ष 2017 से यह टोल बिना टेंडर के चल रहा है। उन्होंने इस बात के जांच की मांग की। बीते 8 वर्षों से किसके आदेश पर रूपनारायणपुर में टोल टैक्स बिना टेंडर के चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने जिला परिषद के कुछ सदस्यों, कई इंजीनियरों और सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं की मिलीभगत से स्थानीय ठेकेदारों का टेंडर रद्द करके बाहरी लोगों को टेंडर देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ बंगाल में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं को ही मिल रहा है। वहीं जो व्यक्ति सत्ता पक्ष से जुड़ा हुआ नहीं है, उसे इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। मौके पर आसनसोल उत्तर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सह पार्षद एसएम मुस्तफा, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष शाहआलम खान, विश्वनाथ यादव, राजेश दत्ता, अधिवक्ता इजाज तनवीर, सौम्यदिप्त राय, गुड्डू वर्मण, काजल दत्ता सहित अन्य मौजूद थे।