
आसनसोल : वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा आसनसोल पोलो ग्राउंड में 64वां इंटर स्कूल प्री- सुब्रतो कप क्लस्टर लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया गया। यह प्रतयोगिता डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स पश्चिम बर्दवान के सहयोग से किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 जिलों के अंडर 17 के कुल 160 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने किया। मौके पर उपस्थित एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने कहा कि खेल के प्रति बढ़ती रुचि अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती हैं। वहीं सेमी फाइनल मैच झाड़ग्राम जिला और मुर्शिदाबाद जिला के बीच खेला गया। यह मुकाबला 5-0 से झाड़ग्राम जिला ने जीता। वहीं शुक्रवार को 64वां इंटर स्कूल प्री- सुब्रतो कप का फाइनल मैच है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स पश्चिम बर्दवान के सचिव कौशिक सरकार, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स सब डिवीजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी जीतेंद्र श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, प्रियनाथ चटर्जी, तूहीन मुखर्जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।