माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के 50 बच्चों को किया गया सम्मानित

विद्यार्थियों को सम्मानित कर बढ़ाया गया हौसला
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के 50 बच्चों को किया गया सम्मानित
Published on

बर्नपुर : आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस ने सोमवार शाम वार्ड 79 स्थित शांतिनगर कम्युनिटी हॉल में मेधावी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में सुभाष पल्ली स्कूल, शांतिनगर स्कूल, बारी विद्यालय, आदर्श विद्यालय, वीणापानी नरसिंहबांध स्कूल के करीब 50 बच्चों ने शामिल होकर तृणमूल यूथ कांग्रेस की तरफ से सम्मान पाया। मौके पर मौजूद आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिक गोस्वामी ने बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में बर्नपुर के सभी स्कूलों के बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। मौके पर उपस्थित पार्षद सीमा मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में जितने भी बच्चे आये थे, सभी को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर डामरा शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमित रॉय, मोनीमाला गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक श्रीकांत दास, तृणमूल यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी, देवगुरु चक्रवर्ती, गौतम राउत, नीतेश राम, श्रवण यादव, बच्चू दूबे, करण नायक, विष्णु दास, राज चटर्जी, रितूपर्णा चटर्जी, तूलिका बोस, रिया सामंतो, ब्यूटी रॉय, संतोष सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in