दीघा के पास भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, 3 घायल

एक ट्रक ने नंदकुमार जा रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी
ट्रक द्वारा ऑटो को टक्कर मारे जाने के बाद चकनाचूर हो गया ऑटो
ट्रक द्वारा ऑटो को टक्कर मारे जाने के बाद चकनाचूर हो गया ऑटो
Published on

पूर्व मिदनापुर : बुधवार रात पूर्व मिदनापुर में 116बी नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटना में और तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हैं। मृतकों के नाम शेख जहांगीर अली, हुमेरा खातून, अफसाना बीबी, मुनमुन खातून और शेख मोती बताए जाते हैं। सभी लोग उत्तर कांथी विधानसभा इलाके के अंतर्गत आने वाले बासंतिया के रहने वाले थे।
      पुलिस और स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात के तकरीबन 2 बजे के समय एक ट्रक ने नंदकुमार जा रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा 116 बी नेशनल हाईवे पर इरिंची ब्रिज के पास हुआ। ट्रक का धक्का लगने से ऑटो सड़क पर पलट गया। ऑटो में कुल आठ यात्री सवार थे जो ट्रक का धक्का लगने के कारण छिटक कर ऑटो से बाहर गिर गए। ऑटो में सवार लोगों में से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके अलावा हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया। जानकारी मिलने पर खेजुरी थानो की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर खेजुरी थाना अंतर्गत हेड़िया जांच केंद्र में भेज दिया गया है। पुलिस लॉरी के चालक और खलासी की तलाश में जुटी है। खेजुरी थाना प्रभारी प्रलय चंद्र ने बताया कि बीती रात दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। मौके से पांच लोगों के शव बरामद करने के अलावा गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को मेडिकल सेंटर भेजा गया है। वे सभी दिल्ली में काम करते थे बुधवार की रात घर लौट रहे थे उसी समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृत चालक और खलासी की तलाश शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in