रविवार को सेल आईएसपी में 5 कूलिंग टावर को किया जायेगा ध्वस्त

बर्नपुर टाउनशिप में 6 अप्रेल को 8 घंटे तक गुल रहेगी बिजली
कूलिंग टावर
कूलिंग टावर
Published on

बर्नपुर : इस्पातनगरी बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में 6 अप्रैल को 5 कूलिंग टावरों को ध्वस्त किया जायेगा, जिसके कारण रिवरसाइड टाउनशिप और रिवर बैंक टाउनशिप में 8 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। गौरतलब है कि टाउन सर्विसेज इलेक्ट्रिकल विभाग ने एक सुचना दी है कि सेलआईएसपी के इतिहास में यह एक प्रमुख घटना होने जा रही है। कूलिंग टॉवर गिराये जाने के कार्य के कारण परिचालन आवश्यकता के रूप में रिवरसाइड सबस्टेशन और रिवर बैंक सबस्टेशन के दोनों विभाग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे। इसलिए 6 अप्रैल 2025 को रिवरसाइड टाउनशिप और रिवर बैंक टाउनशिप में 8 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी।

क्या है पूरा मामला

सेल आईएसपी में 6 अप्रैल को बर्नपुर के लिए एक ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। बता दें कि नए प्लांट प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए आईएसपी के अंदर स्थित 5 कूलिंग टावरों को ध्वस्त किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वर्तमान में अनुपयोगी हालत में पड़े इन पांचों कूलिंग टावरों को 6 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच विदेशी विशेषज्ञों की निगरानी में ध्वस्त कर दिया जाएगा। बता दें कि इन कूलिंग टावरों को इस प्रकार ध्वस्त किया जाएगा कि वे यथास्थान ध्वस्त हो जाएं तथा आसपास के क्षेत्र को कोई क्षति न पहुंचे। गौरतलब है कि 7 मिलियन टन उत्पादन क्षमता के लिए सेल आईएसपी की एक नई परियोजना लगभग 35000 करोड़ रुपये की लागत से आ रही है। इसे पूरा होने में लगभग 5 वर्ष लगेंगे। इसके बाद बर्नपुर शहर का स्वरूप ही बदल जाएगा और वैश्विक स्तर पर बर्नपुर शहर की अपनी एक अलग पहचान बनेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in