

मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल-चंद्रकोना राज्य राजमार्ग पर खिरपाई के बुड़ीपुकुर इलाके में मंगलवार रात हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी पीड़ित बाइक पर सवार थे। उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बताया जाता है कि दुर्घटना तेज गति से चल रही दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल से खिरपाई की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलें और खिरपाई से घाटाल की तरफ जा रही एक मोटरसाइकिल बुड़ीपुकुर इलाके में आमने सामने टकरा गई। दो मोटरसाइकिलों पर पांच लोग सवार थे, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में उद्धार कर खिरपाई ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। 2 घायलों को घाटाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा गया। वहां एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में जीवित बचे एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में मृत लोगों की पहचान सुजान दोलाई, शेख इज़राइल, हनीफ मंडल और सैकत अली बायेन के रुप में की गई है। सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। गंभीर हालत में इलाज करा रहे युवक का नाम सैदुल्लाह बायन है। इजराइल खिरपाई इलाके का निवासी है और सुजन हुगली के खानाकुल इलाके का निवासी है। शेष तीन कथित तौर पर बांकुड़ा जिले के कोतुलपार इलाके के निवासी हैं। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बाइकों पर सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना लापरवाही से बाईक चलाने के कारण हुई।