

पूर्व मिदनापुर : दोस्तों के साथ खुशियां मनाने के लिए पूर्व मिदनापुर के ताजपुर गए थे लेकिन इसी बीच एक भयानक हादसा हो गया। पल भर में खुशियां गम में बदल गयीं। पूर्व मिदनापुर जिले के समुद्री पर्यटन स्थल ताजपुर में तीन पर्यटक समुद्र में डूब गये। जिनमें से एक की मौत हो गई, एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और एक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के सोहन हुसैन (16), अनीश इस्लाम (18) और नसीमुल हक (23) सोमवार को घूमने और खुशियां मनाने के लिए दीघा पहुंचे थे और दीघा के एक होटल में रुके थे। पता चला कि दीघा में भीड़ से बचने के लिए वे ताजपुर के जलदा मौजा में समुद्र तट पर नहाने लगे। बताया जाता है कि वह लोग स्नान करने में इतना मशगूल हो गए थे कि समुद्र में थोड़ा और अंदर चले गये और यहीं से परेशानी शुरू हुई। तीनो समुद्र की तेज लहरों की चपेट में आकर डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय निवासी और गोताखोर मौके पर पहुंचे और उन्हे बचाने के लिए समुद्र में कूद पड़े। उसके अलावा मंदारमणि थाने से एक स्पीड बोट लायी गयी। आखिरकार उनमें से दो सोहन हुसैन और नसीमुल हक को समुद्र से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सोहन हुसैन को मृत घोषित कर दिया गया और नसीमुल हक को भर्ती कर लिया गया लेकिन अनीश का पता नहीं चल सका है. लापता पर्यटक की तलाश के लिए जोरदार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि दीघा में समुद्र में डूबने की घटना कोई नई नहीं है. दीघा में समुद्र तट पर पहले भी कई लोग डूब चुके हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिकतर घटनाएं शराब पीकर समुद्र में जाने की प्रवृत्ति के कारण हुई। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि ये सभी युवक नशे की हालत में समुद्र में गए थे या नहीं।