
अंडाल : सिदुली कोलियरी के सिक्योरिटी इंचार्ज कौशिक चक्रवर्ती पर हमला करने के मामले में अंडाल थाना की पुलिस ने शुक्रवार देर शाम तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में पुरुषोत्तम गोस्वामी उर्फ बोंगा, अरुण साव और अक्षय बाद्यकर शामिल हैं। तीनों अभियुक्त सिदुली इलाके का निवासी हैं। ज्ञात हो कि बीते सोमवार को कौशिक चक्रवर्ती जब बंद शंकरपुर ओसीपी के निकट होटल में खाना खाने गए, तभी अभियुक्तों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। बताया जा रहा है कि एक एनएचएस क्वार्टर पर अवैध कब्जे की खबर मिलते ही सिदुली कोलियरी के सुरक्षा कर्मियों ने कौशिक चक्रवर्ती के नेतृत्व में कार्रवाई की थी जिस कारण उन्हें निशाना बनाया गया। प्रबंधन द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।