

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट के ईडी (वर्क्स) परिसर में 2.6 केडब्ल्यूपी क्षमता वाले ऑन-ग्रिड सोलर ट्री सफलतापूर्वक चालू किया गया। सोलर ट्री का औपचारिक उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) दिप्तेंदु घोष ने किया। बता दें कि इस तरह के सोलर ट्री पहले भी बर्नपुर हाउस, ईडी (एमएम) गार्डन, मिल्स कॉम्प्लेक्स, सीसीएएस, सीओ एंड सीसी तथा सिंटर प्लांट जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जा चुके हैं। यह अभिनव सोलर इंस्टॉलेशन केंद्रीय विद्युत विभाग द्वारा पूरी तरह स्वदेशी रूप से स्वयं के संसाधनों का उपयोग करते हुए डिजाइन और निर्मित किया गया है और इसका निर्माण एवं स्थापना का कार्य एम/एस फेरो स्ट्रक्ट इंजीनियर्स द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि 6 मीटर ऊंचा और 4 मीटर चौड़ा यह सोलर ट्री प्रति वर्ष लगभग 3,557 यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा, जिससे सालाना लगभग 3.3 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 66,000 रुपये (सामग्री) और 1,02,000 रुपये (सिविल एवं फैब्रिकेशन) रही, और इसका अनुमानित पेबैक पीरियड लगभग 7 वर्ष है। सोलर ट्री की मुख्य विशेषता इसका अद्वितीय ड्यूल-एक्सिस मूवमेंट है, जिसके माध्यम से यह क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर दोनों दिशाओं में घूम सकता है, जिससे पूरे दिन भर में सौर ऊर्जा का अधिकतम दोहन संभव कर पायेगा। मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) अंकुर भादुरी ने बताया कि इन सभी चुनौतियों के बावजूद टीम ने इस कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस परियोजना को मुख्य महाप्रबंधक पीके मिश्रा एवं एसके भद्र महाप्रबंधक (ईएम) का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर सेल आईएसपी के कई अधिकारी उपस्थित थे।