

मुर्शिदाबाद : भगवानगोला थाना के कालूखाली इलाके में सोमवार रात एक आम के बगीचे में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम नबकुमार सरकार और षष्ठी मंडल हैं। नबकुमार सरकार का घर रानीनगर थाना क्षेत्र में है और षष्ठी मंडल का घर जियागंज में है। मंगलवार को गिरफ्तार लोगों को बहरमपुर स्थित विशेष ड्रग कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनके सात दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई। भगवानगोला के एसडीपी उत्तम गरई ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों तस्कर उस रात कालूखाली स्थित आम के बगीचे में सीमा पर स्थित एक व्यापारी से गांजा का सौदा करने आये थे। इससे पहले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से करीब 25 किलोग्राम गांजा, एक बाइक और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। जब्त गांजा का बाजार मूल्य 2.5 लाख रुपये से अधिक है।
गांजा बांग्लादेश भेजने की योजना थी
भगवानगोला पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने सोमवार शाम से ही कालूखाली मोड़ और आसपास के इलाकों में निगरानी शुरू कर दी थी। वहीं रात करीब 10 बजे दो मादक तस्कर बाइक पर आम के बाग में पहुंचे। इसके बाद एसडीपीओ उत्तम गरई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों मादक तस्करों को गिरफ्तार कर तलाशी ली। उस समय बाइक पर लदे दो नायलॉन पैकेटों से गांजा जब्त किया गया। पूछताछ में पता चला है कि सीमा पार बांग्लादेश में गांजा की तस्करी करने की योजना थी।