

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस एससी-एसटी सेल की तरफ से राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई। बता दें कि यह रैली आसनसोल गिरजा मोड़ से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए ट्रैफिक मोड़ पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गयी। गौरतलब है कि मलय घटक ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में सभी टीएमसी कार्यकर्ताओं को 21 जुलाई को कोलकाता जाने का आह्वान किया । मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि 21 जुलाई 1993 को क्या हुआ था। ममता बनर्जी के नेतृत्व में सचित्र पहचान पत्र की मांग को लेकर महाकरण अभियान चलाया गया था। ममता बनर्जी के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ता महाकरण की ओर कूच कर गए थे, जिससे तत्कालीन वामपंथी मुख्यमंत्री ज्योति बसु और उनके अधिकारियों की नींद उड़ गई थी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें 13 कार्यकर्ता मारे गए। इसके बाद ममता बनर्जी ने उन 13 शहीदों की याद में हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाने का फैसला किया था। मलय घटक ने कहा कि 34 वर्षों तक वामपंथी मतदान की प्रक्रिया में धांधली करके सरकार में बने रहे। वोट लूटे जाते थे, लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते थे और ऐसा करके वामपंथियों ने 34 वर्षों तक शासन किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आज भाजपा नेता राम बाउरी ने भाजपा समर्थकों के साथ इस रैली में शामिल होकर तृणमूल का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने लोगों को एक साथ मिलकर 21 जुलाई के शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन व जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित बड़ी संख्या में टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।