खड़गपुर के कारखाने में आकाशीय बिजली गिरने से 2 श्रमिकों की मौत

खड़गपुर के कारखाने में आकाशीय बिजली गिरने से 2 श्रमिकों की मौत
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के एक कारखाने में काम के दौरान ही आकाशीय बिजली गिर जाने से 2 मजदूरों की मृत्यु हो गयी है। जिसे लेकर इलाके में भारी शोक व्याप्त हो गय़ा। शुक्रवार को यह घटना खड़गपुर के चौरंगी में स्थित विद्यासागर इंडस्ट्रियल पार्क के ग्रासीम कारखाने में हुई है। कारखाने में रोजाना की तरह शुक्रवार को भी काम चल रहा था। उसी दौरान भारी बारिश के बीच कारखाने के परिसर में कड़कड़ाती हुयी एक जोरदार आकाशीय बिजली गिरी। जिससे वहां पर मौजूद 2 श्रमिक गंभीर रूप से आहत हो गए। आकाशीय़ बिजली गिरने और 2 श्रमिकों के बेसुध होने पर पूरे कारखाने में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घायल मजदूरों को चिकित्सा के लिए तुरंत मिदनापुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सा के क्रम में दोनों श्रमिकों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में एक श्रमिक खड़गपुर लोकल थाना इलाके में स्थित कपतिया का निवासी है। जबकि दूसरा मजदूर मोहनपुर के निकट हाथी हलका इलाके में रहता है। घटना के बारे में खबर मिलने पुलिस ने मृत श्रमिकों के शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है। मजदूर संगठनों की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को सभी हर संभव मदद प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in