

खड़गपुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के केशियाड़ी थाना इलाके में कथित रुप से फुड प्वाइजनिंग के कारण 2 किशोर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की शिनाख्त खड़गपुर लोकल थाना इलाके के भालुकमाचा इलाके के रहने वाले संदीप सिंह (12) और केशियाड़ी थाना इलाक के पटीबांध गांव के रहने वाले राहुल सिंह (14) के रुप में की गई हैं। बताया जाता है कि मरने वाले दोनो लोग आपस में रिश्तेदार हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक संदीप का बाप काम के सिलसिले में महाराष्ट्र में रहते हैं। संदीप अपनी मां के साथ केशियाड़ी थाना के पटीबांध इलाके में रहता था। मालूम हो कि शनिवार की रात घर में मांस का सेवन किया गया था। साथ ही पीने का भी इंतजाम था। बताया जाता है कि मांस खाने और पीने के बाद संदीप और राहुल दोनों की तबीयत रविवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। जिसके कारण उन्हें आनन-फानन में केशियाड़ी ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया। वहां कार्यरत चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया और राहुल की जांच करने के बाद उसे खड़गपुर स्टेट अस्पताल भेज दिया गया। जहां रविवार की शाम राहुल की भी मौत हो गई। इस संबंध में केशियारी के ब्लॉक स्वास्थ्य पदाधिकारी अर्पण नायक ने बताया कि मौत किसी खाद्य या पेय पदार्थ में प्वाइजनिंग खाने से हुई है। उधर, पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस बारे में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इसलिए फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।