

बांकुड़ा : दो-चार दिनों की बारिश में ही बांकुड़ा शहर में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। शहर में 2 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए बांकुड़ा नगरपालिका एवं स्वास्थ विभाग ने तत्परता शुरू कर दी है। स्वास्थ्य कर्मियों, पार्षद आदि ने प्रभावित वार्डों में जाकर शनिवार को जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया। बांकुड़ा नगरपालिका के वाईस चेयरमैन हीरालाल चट्टराज ने कहा कि वार्ड -10 और 15 में डेंगू के एक-एक मरीज पाए गए हैं। नगरपालिका की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर व आसपास जल जमाव न होने दें। उन्होंने कहा कि प्रभावित वार्डों में स्वास्थ्य कर्मी, पार्षद, सैनिटेशन इंस्पेक्टर का दौरा कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ड्रेन आदि में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के सभी वार्ड में साफ-सफाई और दवा का छिड़काव किया जायेगा ताकि डेंगू को रोका जा सके।