

बांकुड़ा : आरपीएफ, बांकुड़ा पोस्ट के अधिकारी एवं स्टाफ ने स्टेशन परिसर से 2 मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित यात्रियों को ऑपरेशन अमानत के तहत प्रॉपर वेरिफिकेशन कर वापस सौंप दिया। आरपीएफ के इस प्रयास की खोये मोबाइल फोन वापस पाने वाले दोनों यात्रियों ने सराहना की। बताया जा रहा है कि सोमवार को पोस्ट के एसआई एके पांडेय और कांस्टेबल एके मंडल प्लेटफार्म -2 पर रूटीन जांच कर रहे थे। इस दौरान दोनों को बेंच पर लावारिश हाल में पड़ा मोबाइल फोन मिला। वहीं एलएसआई अल्पना कुमारी व अन्य स्टाफ प्लेटफॉर्म -3 पर जांच अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक मोबाइल फोन मिला। दोनों मोबाइल फोन पोस्ट में लाकर सुरक्षित रखा गया। दोनों के मालिक से संपर्क होने के बाद दस्तावेजों की जांच के बाद दोनों को वापस सौंप दिया गया।