

पूर्व मिदनापुर: स्थानीय एक व्यक्ति की कार किराए पर लेकर एक रोगी को इलाज के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर गए थे। लौटते समय भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार को कांथी-एगरा स्टेट हाईवे पर कांथी रेल फाटक से सटे कचुड़ी पेट्रोल पंप के पास काकवोर में हुआ। मृतकों के नाम सुकुमार साहू (56) और विश्वजीत प्रमाणिक (70) बताए गए हैं। वह लोग नंदीग्राम थाने के अशदतला गांव के रहने वाले थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह एगरा-कांथी स्टेट हाईवे पर एक स्कॉर्पियो कार नंदीग्राम की ओर जा रही थी। कार में चालक समेत आठ लोग सवार थे। बताया जाता है कि कचूड़ी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक के पीछे टक्कर मार दी और पलट गई। सूचना मिलते ही कांथी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में सवार कुल आठ लोगों को बचाया और उन्हें कांथी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां पर घायलों में से दो को मृत घोषित कर दिया गया तथा एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष पांच की हालत बिगड़ने पर उन्हें ताम्रलिप्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। बताया जाता है कि असदतला गांव के सात पड़ोसी स्कार्पियो कार किराए पर लेकर पिछले शनिवार को डॉक्टर को दिखाने ओडिशा के भुवनेश्वर गए थे लेकिन वापसी में दुर्घटना घट गई। कांथी थाने के आईसी प्रदीप कुमार दां ने बताया, जिस ट्रक को स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी, वह तुरंत भाग गई। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के ओवरटेक करने के दौरान यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।