बांकुड़ा में जाली नोट के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

सामान खरीदने के बाद भुगतान के लिए दुकानदार को थमाया था जाली नोट
बांकुड़ा में जाली नोट के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

बांकुड़ा : बांकुड़ा के तालडांगरा में जाली नोट के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में तालडांगरा थाना के पांचमुरा लालबांध निवासी गोलाम खान और दुलाल हसन मल्लिक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दोनों अभियुक्त तालडांगरा स्थित धनंजय कर नामक एक व्यवसायी के स्टेशनरी की दुकान पर गए। कुछ सामान खरीदने के बाद दुलाल ने भुगतान के लिए 500 रुपये के नोट उक्त दुकानदार को दिए। दुकानदार को करेंसी नोट की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ। इसके बाद दुकानदार एवं उस वक्त दुकान पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने दोनों को पकड़कर तालडांगरा थाना को सूचित किया। इसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। दोनों की तलाशी लेने पर 500 रुपये के 4 जाली करंसी और मोबाइल फोन मिले। इसे बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने खुद ही प्रिंटर के जरिए नकली नोट तैयार किए थे। दुकानदार धनंजय कर ने कहा कि दोनों ने उसकी दुकान पर आकर करीब 350 रुपये के सामान लिए। भुगतान के लिए 500 रुपये का नोट दिया। नोट हाथ में लेते ही उन्हें एहसास हुआ कि यह जाली है। बांकुड़ा एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को खातरा अदालत में पेश कर 4 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है। अभियुक्तों ने प्रिंटर से फेक करंसी तैयार किया है या कहीं और से लाया गया है, इस अवैध गतिविधि के पीछे कहीं कोई रैकेट तो काम नहीं कर रहा। इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in