

आसनसोल : बीते 15 मई की देर रात रानीगंज थाना अंतर्गत रघुनाथचक इलाके में एक व्यक्ति के घर के पास खड़ा उसके टोटो की चोरी कर ली गई थी। उक्त मामले को लेकर रानीगंज थाना पुलिस ने मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले वाले अभियुक्तों में बादशाह शेख तथा मेहताब शेख शामिल हैं। उन्हें मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त चोरी गये टोटो की बरामदगी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें 4 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। उक्त मामले को लेकर संदीप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि बीते 15 मई की देर रात अभियुक्तों ने शिकायतकर्ता के घर के पास से उसके टोटो की चोरी कर ली थी। हालांकि उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्त्ता ने अभियुक्तों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस के स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।