विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थाओं को 151 पौधे वितरित किए गए

पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है
विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्थाओं को 151 पौधे वितरित किए गए
Published on

बर्नपुर : आसनसोल साउथ टाउन तृणमूल यूथ कांग्रेस द्वारा त्रिवेणी मोड़ स्थित तृणमूल यूथ कार्यालय में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत 151 पौधा उपस्थित सभी अतिथियों एवं संस्थाओं को वितरित किया गया। मौके पर मौजूद आसनसोल साउथ टाउन तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिक गोस्वामी ने बताया कि पौधा लगाकर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है और सभी जीव-जन्तुओं को परेशानी होती है। पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है। लोगों को जागरूक होकर अपने घर के आसपास, विद्यालय, महाविद्यालय परिसर में एवं खाली मैदानों में पौधारोपण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी तरह की परेशानी न हो। इस मौके पर आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप माजी, पार्षद सोना गुप्ता, गुरमित सिंह, महफजूल हसन, मनोज कुशवाहा, नीतेश राम, राज चटर्जी, चंदू वर्मा, कुंदन झा, आकाश बाउरी, अंकुर घोष, अभय हेला, रमेश यादव, बिष्णु दास, करण नायक, अरूप मुखर्जी, बुद्दा बाउरी, मलय मंडल, रमेश दास, चींटू शर्मा, शिखा बनर्जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in