
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में मानस चौबे की स्मृति में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मलिंचा स्थित प्रेम हरि भवन में आयोजित इस शिविर में 150 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में संग्रहित रक्त को खड़गपुर स्टेट, रेलवे मुख्य अस्पताल आदि अस्पतालों के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके पर खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी समेत तमाम पार्षद और काफी लोग मौजूद रहे। रक्तदान के पहले खरीदा और मंदिर तालाब में स्थित मांनस चौबे की बेदी पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी। मालूम हो कि अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के कारण 27 जून 1999 को अपराधियों के एक गुट ने मिदनापुर के पूर्व सांसद नारायण चौबे के पुत्र मानस चौबे की खड़गपुर के खरीदा इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसे लेकर पूरे जिले में काफी बवाल मचा था। इस मामले में माफिया रामबाबू समेत कई लोगों को आजीवन कारावास की सजा भी हुयी थी। मानस चौबे की स्मृति में टीएमसी नेता देवाशीष चौधरी के नेतृत्व में अब हर वर्ष शहर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें रक्तदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं।