बाराबनी में 135 लोगों को मिला मुआवजा, अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

बाराबनी में 135 लोगों को मिला मुआवजा, अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
Published on

बाराबनी : ईसीएल के श्रीपुर सातग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी में आगे खनन करना मुश्किल हो रहा है। ओसीपी के आसपास करीब 135 लोगों का परिवार ईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाकर रह रहा है। सभी को नोटिस दिया गया थी। सोमवार को काली बाउरी, रवि महाली सहित तीन लोगों ने घर से अपना सामान बाहर कर लिया। तीनों को ईसीएल की ओर से मुआवजे के तौर पर चेक सौंपा गया। सभी को पंचायत क्षेत्र में पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। किसी को 9 लाख रुपये तो किसी को इससे कम व ज्यादा पैसे का चेक दिया जाएगा। ईसीएल के पर्सनल मैनेजर अपूर्व विश्वास ने कहा कि यहां कुल 135 लोग घर बनाकर रह रहे हैं जिनके घरों के वैल्यू निकाल कर उसके मुताबिक चेक दिया जा रहा है। खाली घरों को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा व्यापक संख्या में मजदूरों को काम पर लगाया गया है। मुआवजे में एक मंदिर को हटाया गया जिसका चेक कमेटी को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग अपना आशियाना खुद नहीं तोड़ रहे हैं तो उन्हें आगे चल कर समस्या होगी। अदालत के निर्देश पर अगर जबरन किसी को हटाया जाएगा तो उसे मुआवजे के तौर पर एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी जाएगी। मौके पर ईसीएल के डिप्टी पर्सनल मैनेजर रणवीर राठौर, सुरक्षा प्रभारी शांतनु बारिक आदि अधिकारी उपस्थित थे। सनद रहे कि कई लोगों ने नोटिस नहीं लेकर विरोध करने की बात कही थी लेकिन तीन लोगों के चेक मिलने पर अब सभी लोग घर खाली करने के लिए तैयार हो गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in