डीएसटीपीएस में उत्साह एवं उमंग के साथ मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

डीएसटीपीएस में उत्साह एवं उमंग के साथ मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Published on

अंडाल : डीवीसी डीएसटीपीएस, अंडाल में शौर्य भवन में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अरिजीत मजूमदार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया। उन्होंने योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य बनाए रखने के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शरीर, मन और आत्मा का संतुलन एक स्वस्थ और संतुलित जीवन के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें एस. पांडा (महाप्रबंधक, अनुरक्षण), श्रीकांत गडेला (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन) और बबलू घोष (उप महाप्रबंधक) ने भाग लिया। यह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, अंडाल आश्रम के सहयोग से आयोजित किया गया। आश्रम की प्रतिनिधि झरना दीदी ने योग और ध्यान के सिद्धांतों पर एक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में डीवीसी के कर्मचारी, सीआईएसएफ के जवान तथा संविदा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग सत्र में अनुशासन व समर्पण के साथ विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया। इस समारोह का सम्पूर्ण संचालन अरिजीत मजूमदार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। उन्हें श्रीकांत गडेला (उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन), अनिर्बान पाल (वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन) तथा आस्था विश्वकर्मा (प्रबंधक, मानव संसाधन) का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम की योजना और प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजन में शमीम अहमद, सुमित चक्रवर्ती, पत्रास हांसदक, आकांक्षा राज और मोहम्मद इस्माइल मियां ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in