भीषण गर्मी में 10 हजार लोगों ने शर्बत पीकर बुझाई अपनी प्यास

कार्यक्रम के दौरान दो पौधे लगाये गए
भीषण गर्मी में 10 हजार लोगों ने शर्बत पीकर बुझाई अपनी प्यास
Published on

बर्नपुर : फूलमंडी सेवा समिति एवं तृणमूल कांग्रेस द्वारा बर्नपुर बस स्टैण्ड में शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शर्बत वितरण कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों ने शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। मौके पर उपस्थित फूलमंडी सेवा समिति के अध्यक्ष बबलू साव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए एवं तृणमूल कांग्रेस जगत के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी कैप्टन दा उर्फ प्रबोध रॉय की याद में शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने बताया कि प्रबोध रॉय की याद में लोगों को शर्बत पिलाया जा रहा है। वहीं जितने लोग उनके नाम के शर्बत पीयेंगे, उनकी आत्मा को उतनी शांति मिलेगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद बिनोद यादव ने बताया कि कैप्टन दा उर्फ प्रबोध रॉय की याद में बर्नपुर फूलमंडी के पास दो पौधे लगाये गये हैं, जैसे-जैसे ये पौधा बड़े होकर वृक्ष का रूप लेंगे, लोग प्रबोध रॉय के अच्छे कार्यों एवं उनको याद रखेंगे। इस मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनूप माजी, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिहं, पूर्व पार्षद बिनोद यादव, तृणमूल महिला के जिला सचिव जयश्री बिट, मलय बिट, उत्पल सेन, अमित सेन, अशोक बैशाख, बबला नाग व अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in