शिक्षकों की बर्खास्तगी से जामुड़िया के कई स्कूलों में पढ़ाई हुई प्रभावित

श्रीपुर हाट हिंदी हाई स्कूल में 5 शिक्षक तो बोरिंगडांगा सहित अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक हुए बर्खास्त
shripur hat hindi high school
shripur hat hindi high schoolschool
Published on

जामुड़िया : राज्य में शिक्षा घोटाला के कारण 2016 के पूरे पैनल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बर्खास्त करने से राज्य के 26 हजार शिक्षक आज बेकार हो गये हैं। इसके तहत जामुड़िया में भी 38 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षा कर्मी बर्खास्त कर दिए गए हैं। जामुड़िया क्षेत्र में कुल 29 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं। श्रीपुर हाट हाई स्कूल में विभिन्न संकायों के 5 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। जामुड़िया बोरिंगडांगा में 2 शिक्षकों सहित 5 लोगों को हटा दिया गया है। जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल के 1 शिक्षक एवं 1 शिक्षा कर्मी को बर्खास्त किया गया है। जामुड़िया में हिंदी माध्यम में 7 उच्च विद्यालय हैं जबकि बांग्ला माध्यम के कुल 22 उच्च माध्यमिक के विद्यालय हैं। हिंदी माध्यम के विद्यालयों में श्रीपुर हाट हाई स्कूल में 21 सौ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। जामुड़िया जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल पहले से ही शिक्षकों की कमी झेल रहा है। इस विद्यालय में 12 सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। केंदा हिंदी जूनियर हाईस्कूल, परासिया हाई स्कूल बागसिमुलिया हाई स्कूल आदि में भी हिंदीभाषी विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। बांग्ला माध्यम में राजपुर नंदी उच्च विद्यालय, बोरिंगडांगा हाई स्कूल, नेताजी शिक्षा निकेतन, चुरुलिया में तीन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोगड़ा विवेकानंद हाई स्कूल, श्रीपुर गर्ल्स स्कूल, बाबा बैतालीराम बालिका विद्यालय, बहादुरपुर हाई स्कूल, बिरकुल्टी हाई स्कूल, केंदा हाई स्कूल सहित अन्य कई विद्यालयों में बांग्लाभाषी विद्यार्थियों की तादात काफी अधिक है लेकिन शिक्षकों की बर्खास्तगी से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों के पठन पाठन पर सीधा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। श्रीपुर हाट हाई स्कूल के प्रिंसिपल बैजनाथ मिश्रा ने कहा कि उनके विद्यालय में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी थी। वहीं विद्यालय में वर्तमान में कुल 21 शिक्षिकाएं थी जहां सुप्रीम कोर्ट की बर्खास्तगी के साथ इसकी संख्या 15 हो गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in