

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत ओल्ड कोर्ट स्थित कृपामूर्ति हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती का पावन पर्व पूरी भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। हनुमान जयंती की शुरुआत सुबह विधिपूर्वक हनुमानजी की पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ किया गया जिसमें स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी शामिल हुए। शनिवार की संध्या को मंदिर परिसर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों को शांति का संदेश दिया गया। इस दौरान दुर्गापुर नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, राजू सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव नंद किशोर यादव, शिववदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महेश महतो, अशोक कुमार सिन्हा, संजय यादव, शंकर राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।