

दुर्गापुर : दुर्गापुर की 9 वर्षीय आराध्या धीवर ने थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर शहर के साथ देश का नाम रोशन किया। इतनी कम उम्र में वैश्विक मंच पर यह उपलब्धि एक मिसाल बन गई है। यह प्रतियोगिता 7 से 12 अप्रैल तक बैंकॉक यूथ सेंटर (थाई-जापान इंडोर स्टेडियम) में आयोजित हुई, जिसमें लगभग 40 देशों के 900 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, चीन, भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों के इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी शामिल थे। भारत की ओर से कुल 22 खिलाड़ी, 3 कोच, एक फिजियो और टीम मैनेजर सहित 31 सदस्यीय दल बैंकॉक गए थे। वहीं कुल 32 श्रेणियों में भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। आराध्या देश की अकेली खिलाड़ी थी जिसने चाइल्ड कैटेगरी में -36 और +36 किलोग्राम वर्ग के प्वाइंट फाइट इवेंट में भाग लिया। दुर्गापुर के ईस्ट इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या तीसरी कक्षा की छात्रा है। हालांकि आराध्या का यह सफर आसान नहीं था। विश्व कप में भाग लेने के लिए करीब 3 लाख रुपये की जरूरत थी जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस, ट्रैवल, गियर और अभिभावक का खर्च शामिल था।