अमृतनगर कोलियरी में टेंडर विवाद, वाहन मालिकों के संगठन का प्रदर्शन

tender vivad par vahan maliko ka pradartion
tender vivad par vahan maliko ka pradartionvivad
Published on

रानीगंज : ईसीएल के कुनुस्तोरिया क्षेत्र स्थित अमृतनगर कोलियरी में वाटर टैंकर टेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय वाहन मालिक और ड्राइवरों के संगठन "ऑनर्स एंड ड्राइवर एसोसिएशन" ने आरोप लगाया है कि टेंडर प्रक्रिया को बिना किसी पूर्व सूचना के जारी कर दिया गया। इसे लेकर मंगलवार को संगठन की ओर से अमृतनगर कोलियरी में प्रदर्शन किया गया। साथ ही कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।

क्या है आरोप ?

संगठन का कहना है कि टेंडर जैम पोर्टल पर जारी किया गया, लेकिन स्थानीय वाहन मालिकों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। इसके विपरीत, बाहरी लोगों को टेंडर दे दिया गया, जबकि स्थानीय लोग वर्षों से इस सेवा से जुड़े हुए हैं। संगठन के सचिव दीपक दास ने कहा कि अगर ईसीएल प्रबंधन उनके संगठन के साथ टकराव की राह चुनता है, तो वे लोग भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय गाड़ी मालिक 30 से 40 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, और उनके अनुभव को नजरअंदाज कर बिना किसी सूचना के बाहरी लोगों को टेंडर सौंपा गया है। संगठन की ओर से जीएम कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में 10 दिनों की समय सीमा दी गई है और चेतावनी दी गई है कि अगर इस अवधि में टेंडर रद्द नहीं किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन या हड़ताल के रास्ते पर जाएगा। बहरहाल, कुल मिलाकर देखा जाए तो टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग और स्थानीय हितों की रक्षा को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब धीरे-धीरे राजनीतिक और श्रमिक आंदोलन का रूप ले रहा है। आने वाले दिनों में यह मामला और गहराने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in