पहले Love, फिर शादी और सात माह के अंदर ही Murder

पहले Love, फिर शादी और सात माह के अंदर ही Murder
Published on

शादी के सात माह के अंदर पति ने ही कर दी पत्नी की हत्या !

बीरभूम : एक पति इतना क्रूर हो सकता है, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। शादी के 7 माह के अंदर ऐसा क्या हुआ कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कीचड़ में सिर को दबाकर कर दी। बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार में हुई एक युवती की रहस्यमय मौत की जांच करते समय पुलिस को ऐसी ही सनसनीखेज जानकारी मिली है। पुलिस ने अभियुक्त पति संदीप दास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह घटना पिछले बुधवार को हुई थी। उस दिन मोहम्मद बाजार के रायपुर नहर के पास सुचित्रा बागदी नामक एक युवती का शव बरामद हुआ था। उल्लेखनीय है कि वहीं पास में ही उसके पति संदीप बागदी को भी हाथ-पांव बंधा हुआ हाल में बरामद किया गया था।
अभियुक्त पति ने पहले किया था दावा
अभियुक्त पति संदीप दास के अनुसार सात माह पहले बीरभूम के हिंगलो निवासी संदीप दास से सुचित्रा की शादी हुई थी। मंगलवार रात संदीप अपनी पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर लूटपाट के इरादे से हमला किया था। उनका विरोध करने पर उनलोगों ने उसे बांध दिया एवं उसकी पत्नी सुचित्रा बागदी की हत्या कर भाग गए। सुबह में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर महिला का शव बरामद किया था। वहीं संदीप घटना स्थल के पास से ही हाथ-पैर बंधा हुआ हालत में पुलिस को मिला था। उसके बगल में एक महंगी बाइक पड़ी हुई थी। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
संदीप की स्टोरी पर पुलिस ने नहीं किया विश्वास
घटना की जांच कर रही पुलिस को संदीप की स्टोरी पर विश्वास नहीं हो रहा था। पुलिस ने कड़ाई से संदीप से पूछताछ की गई तो सनसनीखेज जानकारी सामने आई। उल्लेखनीय है कि सुचित्रा और संदीप तीन साल से रिलेशनशिप में थे। संदीप का आरोप है कि कथित तौर पर सुचित्रा शादी के बाद विवाहेतर संबंध में शामिल हो गयी थी। इसी कारण उनके बीच विवाद होने लगा था। एक समय तो संदीप ने अपनी पत्नी की हत्या करने का निर्णय ले लिया। उसने योजनाबद्ध तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया पर पुलिस की जांच में उसे पकड़ लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in