नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर हड़प लिये 30 लाख रुपये

पीड़ित किशोरी का अपहरण, अवैध वसूली और धोखाधड़ी का आरोप
minor_girl_abducted
Published on

रानीगंज : रानीगंज थाना क्षेत्र के महावीर कोलियरी इलाके में एक युवक और उसके परिवार वालों पर एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर नगदी समेत लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, उनके विरुद्ध पीड़ित किशोरी को अगवा करने, अवैध वसूली और धोखाधड़ी के आरोप है। पीड़िता के परिजनों ने महावीर कोलियरी के निवासी शुभम सिंह, उसके माता-पिता और बहन समेत अन्य के खिलाफ रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शुभम सिंह की मां लूसी देवी को गिरफ्तार किया है। रविवार को लूसी देवी की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई जहां पुलिस ने अगवा किशोरी को बरामद करने एवं इस मामले में अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लूसी देवी को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में आवेदन किया। अदालत ने आवेदन को मंजूर करते हुए लूसी देवी को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

विदेश में रहते हैं पिता, अभियुक्तों ने फंसाया जाल में

पीड़ित किशोरी की उम्र लगभग 17 साल है और वह रानीगंज थाना क्षेत्र के ही राजा पाड़ा के मांगलिक भवन इलाके की रहने वाली है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि महावीर कोलियरी के निवासी शुभम सिंह ने नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया था और विभिन्न प्रकार से उससे रुपए एवं गहने हड़पता रहा। इस कार्य में शुभम सिंह के साथ उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। पीड़ित किशोरी के पिता विदेश में रहते हैं और वहां से वे हर महीने कमाकर बेटी के लिए जो रुपये भेजते थे, शुभम सिंह और उसके परिवार वाले किशोरी को विभिन्न प्रकार से फुसलाकर वे सारे रुपये हड़प लेते थे। शुरुआती तौर पर बताया जा रहा है कि पढ़ने में मेधावी किशोरी से लगभग 12 लाख रुपये नगद और 17 लाख रुपये के गहने हड़प लिए हैं। परिजनों को जब इस धोखाधड़ी और ठगी का पता चला तो उन्होंने तुरंत थाना में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में जुटी पुलिस, मुख्य अभियुक्त फरार

पीड़ित किशोरी के परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गये। परिजनों ने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में शुभम सिंह समेत अन्य अभियुक्त फरार हैं। साथ ही पुलिस नाबालिग किशोरी को भी जल्द बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित जांच की जा रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही किशोरी को बरामद कर लेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in