आसनसोल शहर की धड़कन एसबी गोराई रोड बन गया है कूड़ा गोदाम

जल्द ही शुरू होगी एसबी गोराई रोड की पूरी तरह मरम्मत - डॉ. देवाशीष सरकार
आसनसोल शहर की धड़कन एसबी गोराई रोड बन गया है कूड़ा गोदाम
Published on

आसनसोल : आसनसोल शहर की धड़कन एसबी गोराई से होकर गुजरने वाले लोग शिकायत करते हैं कि इस रास्ते को कूड़ा गोदाम बना दिया गया है। अंडर ग्राउंड बिजली का केबिल लगाने के बाद कुछ जगहों की मरम्मत की खानापूर्ति की गई है तो अधिकतर जगहों को उसी तरह बदहाल छोड़ दिया गया है। रास्ते के किनारे बहुत सारी जगहों पर उसी तरह अंडर ग्राउंड के केबिल पड़े हुए हैं तो गड्ढों में पानी भर गया है जिसमें डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के मच्छर पनप रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निगम की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि दुर्गापूजा के बाद शहर की सभी बदहाल सड़कों को नये तरीके से बना दिया जाएगा। सनद रहे कि अंडरग्राउंड बिजली का तार बिछाने के कारण सड़क की खुदाई की गई थी मगर इसके बाद उस जगह को ठीक से उसे बनाया नहीं गया। वहीं इस रास्ते में जगह-जगह अंडर ग्राउंड बिजली का केबिल लगाने के बाद बने गड्ढे उसी तरह पड़े हुए हैं। वहीं जगह-जगह बने डस्टबिन से गंदगी अलग चारों तरफ फैल रही है। एसबी गोराई रोड के चेलीडांगा, बुधा मोड़, बरफकल, इस्लामपुर से लेकर मैदाकल मोड़ तक हालत एक जैसी ही है। मैदाकल मोड़ के पास रास्ता टूटकर इतना खतरनाक हो गया है कि अक्सर वाहनों की टक्कर हो जाती है। इसके अलावा सड़क निर्माण की बची सामग्री को रास्ते के किनारे उसी तरह ढेर के रूप में छोड़ दिया गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा छोटी-मोटी दुर्घटना तो आम बात बन गई है।
हवा में रह गया आश्वासन
सड़कों की बदहाल दशा को लेकर स्थानीय लोगों के साथ राजनीतिक पार्टी के लोगों ने मेयर बिधीन उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा था। उस समय आश्वासन दिया गया था कि दुर्गापूजा के बाद सड़कों को नये तरीके से बना दिया जाएगा। हटन रोड और एसबी गोराई रोड में हटन रोड को नये रूप में बनाया गया लेकिन एसबी गोराई रोड को ठीक करने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। एसबी गोराई रोड की सामान्य रूप से मरम्मत की गई थी। दूसरी तरफ उषाग्राम सिलिकेट फैक्ट्री रोड, तरुण पल्ली रोड इलाके में बड़े-बड़े घर और कई फ्लैट हैं। वहीं सड़क की अवस्था बिल्कुल बदहाल है। वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वामफ्रंट के शासन काल में दोनों सड़कों को बनाया गया था। अभी रास्ता बदहाल है, कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय पार्षद के कई बार निगम में आवेदन करने पर भी अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है।
एसबी गोराई रोड बिल्कुल नये रूप में बनाया जायेगा- डॉ. देवाशीष सरकार
इस संबंध में बोरो 7 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि एसबी गोराई रोड को नये तरीके से बनाने के लिए टेंडर हो गया है। बहुत जल्द सड़क को नये सिरे से बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी हटन रोड तथा मोहिशिला रोड के पूरी तरह नये रूप में बनाया गया है। इसके बाद एसबी गोराई रोड कोर्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग से लेकर रामबंधु तालाब तक बिल्कुल नया बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूजा-पर्व के कारण थोड़ी देर हुई है लेकिन जल्द ही लोगों को एसबी गोराई रोड में विभिन्न समस्यायों से मुक्ति मिल जायेगी। इस संबंध में उपमेयर वशिमुल हक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र की सभी बदहाल सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं जिस वार्ड में बदहाल सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है, उस वार्ड में भी बहुत जल्द सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in