आसनसोल जिला अस्पताल में शुरू हुआ नवनिर्मित मां कैंटीन

5 रुपया में लोगों को मिलेगा भरपेट खाना
maa cainteen
asansol jila asptal me maa cainteen me bhojan karte mantri malay ghatak sath me any
Published on

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में नवनिर्मित मां कैंटीन का शनिवार राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं अतिथियों ने भोजन कर गुणवत्ता की जांच की। कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य सरकार ने 15 फरवरी 2021 में राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को शहरी स्थानीय निकायों द्वारा साझा रसोई 5 रुपया में पका हुआ गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए मां कैंटीन योजना शुरू की थी। यहां सिर्फ 5 रुपया में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। आसनसोल जिला अस्पताल में इसे आज से चालू किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के लोगों को मुफ्त में राशन देती हैं। इसके बावजूद कोई भी भूखा न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ अस्पताल परिसर के अंदर नहीं बल्कि अन्य विभिन्न जगहों पर भी इस तरह के कैंटीन खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज कराने जो भी लोग आते हैं, उनके परिवार के लोगों के लिए यह कैंटीन काफी लाभदायक होगा। फिलहाल प्रतिदिन 300 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है, जिन्हें सिर्फ 5 रुपया में दोपहर का भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उनके परिवार के लिए अच्छा रहेगा। जिला अस्पताल में जो लोग भर्ती होते हैं, उन्हें जिला अस्पताल से खाना उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उनके परिवार के लिए थोड़ी मुश्किल हो जाती है। उनके लिए मां कैंटीन लाभदायक होगा। इस मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, डॉ. संजीत चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in