

आसनसोल : आईएसपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर आदिवासी स्टूडेंट एंड यूथ फोरम की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। फोरम के सदस्य गुरदास किस्कु ने कहा कि 2006 में जब बर्नपुर आईएसपी का आधुनिकीकरण हुआ था, तब आदिवासियों के साथ कई वादे किए गए थे जो अब तक पूरा नहीं हो सके। जमीनदाताओं को उनका हक अब तक नहीं मिला है। अब फिर 2025 में आईसपी का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और आदिवासियों से कई वादे कर प्रलोभन दिये जा रहे हैं। वहां की स्थिति देखने से पता चल रहा है कि इस बार भी आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें आदिवासियों की समस्या से अवगत कराया गया ताकि इस बार उन्हें ठगा नहीं जा सके। आदिवासी शिक्षित बेरोजगार युवा व युवतियों को नौकरी देने के साथ इस इलाके का विकास आदि किया जा सके। अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे उनकी बातें आईएसपी के प्रबंधन को पहुंचा देंगे। मौके पर लखिंद्र माडी, संजय हांसदा, शिवानी हांसदा, मालती किस्कु सहित व्यापक संख्या में फोरम के सदस्य उपस्थित थे।