कोलकाता की सुमिरन ने दुबई में ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में किया भारत का प्रतिनिधित्व

शेयर करे

बेस्ट डिप्लोमैट का मिला अवॉर्ड
कोलकाता : कोलकाता के मॉडर्न हाई स्कूल की छात्रा सुमिरन होरा ने दुबई यूएई में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन दिवसीय ग्लोबल एमयूएन कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। 50 से अधिक देशों से आये 145 प्रतिनिधियों में से सुमिरन को बेस्ट डिप्लोमैट का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने सबसे कम उम्र की सर्वश्रेष्ठ राजनयिक होने का गौरव भी हासिल किया और उन्हें सम्मेलन के इतिहास में सबसे कम उम्र की प्रभाव निदेशक के तौर पर नामित किया गया। 17 से 20 मई 2024 तक चले कांफ्रेंस के दौरान सुमिरन ने डिजिटल डिवाइड पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करते हुए वार्ता सत्रों में भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, प्रौद्योगिकी में लैंगिक समानता और इनोवेशन के माध्यम से समावेशी औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाया।

12वीं कक्षा की छात्रा और केवल 17 वर्षीया सुमिरन को दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया और सुमिरन ने उनके वैश्विक योगदान की वकालत की। कार्यक्रम में भारत से 9 प्रतिनिधि शामिल हुए थे जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर, एंटरप्रेन्योर, टेक कंपनी के अधिकारी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और अन्य शामिल थे। उनमें से सुमिरन सबसे युवा प्रतिनिधि थीं। यह देश और युवाओं के लिये एक बड़ी जीत है। बेस्ट डिप्लोमैट्स एक राजनयिक सिमुलेशन आयोजक है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है, जिसने युवा नेतृत्व की प्रमुखता को मान्यता देने के साथ अपनी गति शुरू की है। इसका उद्देश्य भविष्य के नेताओं के लिए अवसरों का दोहन और उन्हें आगे बढ़ाना है।

एम्बेसडर डॉ. मलिक नदीम आबिद, सेक्रेटरी जनरल एण्ड एम्बेसडर एट लार्ज : इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन, न्यूयॉर्क इस कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘एक युवा लड़की के रूप में सुमिरन का प्रदर्शन सराहनीय था और वह हर किसी को प्रेरित करती है, अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने से लेकर उन लोगों के खिलाफ जाने तक जो कहीं अधिक अनुभवी थे, ऐसा उत्साह दुर्लभ है।’

Visited 34 times, 1 visit(s) today
1
0

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर