गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई उनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। बोरदोलोई की प्रतिमा प्रसिद्ध कलाकार राम सुतार ने बनाई थी, जिनका बुधवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया था।
भारत रत्न से सम्मानित हैं गोपीनाथ बारदोलोई
सुतार ने ही मुगलों को हराने वाले प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोड़फूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई थी, जिसका मार्च 2024 में मोदी ने ही अनावरण किया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने कांग्रेस नेता रहे गोपीनाथ बारदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया।
4,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टर्मिनल
एकीकृत टर्मिनल दो भवन को प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये है, जिसमें रखरखाव, मरम्मत सुविधाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पूर्वोत्तर भारत प्रमुख विमानन केंद्र
उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के लिए एक प्रमुख विमानन केंद्र और दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनना है। अधिकारियों ने बताया कि नए टर्मिनल का क्षेत्रफल 1,40,000 वर्ग मीटर है और इसका डिज़ाइन असम की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने PM का स्वागत किया
प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की असम यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे हैं। वह असम में करीब 15,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके कैबिनेट सहयोगियों, गुवाहाटी के महापौर मृगेन शरणिया और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।