भारत

गैंगस्टर्स से हाथ मिला लिया है ISI ने

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कोर्ट में NIA ने किए कई खुलासे

नयी दिल्ली : अमेरिका से 200 लोगों के साथ डिपोर्ट कर लाए गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को रिमांड पर लेते समय NIA ने कोर्ट में कई खुलासे किए। उसने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने भारत के गैंगस्टर्स से हाथ मिला लिया है। वह विशेष रूप से पंजाब में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है और इसके लिए इन गैंगस्टर्स को पैसा व सहायता दे रही है। दलीलें सुनने के बाद NIA कोर्ट ने अनमोल को 11 दिन की रिमांड पर सौंप दिया। एजेंसी ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी। अनमोल कई हाई प्रोफाइल हत्याओं और हत्या प्रयासों में वांटेड था आैर बुधवार को ही उसे अमेरिका से जांच एजेंसियां भारत लेकर आई हैं।

डिपोर्ट किए गए लोगों में अनमोल और पंजाब के 2 वांटेड के अलावा 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं। अनमोल बिश्नोई, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम् हिस्सा माना जाता है, कई गंभीर मामले, जैसे बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे संगठित अपराध में नामजद है। अमेरिका में हिरासत के दौरान उसे एंकल मॉनिटर के साथ रखा गया था, जो एक GPS-लगने वाला डिवाइस है। अमेरिका से डिपोर्ट किया गया अनमोल बिश्नोई बुधवार दोपहर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां NIA अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया है। 2022 से फरार चल रहा अनमोल आतंकी वारदातों के मामले में गिरफ्तार होने वाला 19वां अभियुक्त है।

आतंकी वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका

 NIA ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जांच में यह साफ था कि अनमोल ने आतंकी घोषित किए जा चुके गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर 2020 से 2023 के बीच देश में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। जांच एजेंसी के अनुसार, अनमोल अमेरिका में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ‘टेरर सिंडिकेट’ चला रहा था। वह गैंग से जुड़े शूटर्स और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को पनाह देने के साथ साथ उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराता था। इतना ही नहीं, वह विदेश में बैठकर भारत में रंगदारी वसूलने का काम करता था।

अंडरवर्ल्ड स्टाइल में अपराध  

NIA की जांच में यह भी सामने आया कि अनमोल कई दूसरे गैंगस्टर्स के साथ मिलकर जबरन उगाही और आतंक फैलाने की गतिविधियां संचालित करता था। ये सब वैसे ही होता है जैसे 90 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड के समय हुआ करता था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या, राजू ठेठ की हत्या, प्रदीप कुमार की हत्या इसी पैटर्न का हिस्सा हैं। लंबे समय से फरार और लॉरेंस के सबसे बड़े राजदार माने जाने वाले अनमोल को अब अलग-अलग राज्यों की पुलिस हिरासत में जाना होगा। NIA लंबे समय से संगठित क्राइम सिंडिकेट मामले में उसकी तलाश कर रही थी। सबसे पहले NIA ही अनमोल को हिरासत में लेगी और उससे गैंग की फंडिंग, नेटवर्क और विदेश से संचालित ऑपरेशन्स पर पूछताछ करेगी।

बाबा सिद्दीकी और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा रोल

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की भी अनमोल पर नजर है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अनमोल को चार्जशीट किया गया है और जांच में साफ हुआ था कि पूरी प्लानिंग के साथ शूटर्स की व्यवस्था और हथियारों की सप्लाई सब अनमोल ने ही किया था। इस मामले में भी उसे मुंबई ले जाया जाएगा। अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अभियुक्त है। पंजाब पुलिस भी रिमांड के लिए उसे अपने राज्य ले जाएगी। इसके अतिरिक्त रास्थान पुलिस ने भी अनमोल पर FIR दर्ज कर रखी है। राजस्थान ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। करीब 20 से अधिक मामलों में वह अभियुक्त है।

NIA के बाद हिरासत में लेगी दिल्ली पुलिस

NIA की हिरासत पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बारी आएगी। 2023 में दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में करोड़ों की रंगदारी मांगने और घर के बाहर फायरिंग करवाने के मामले में अनमोल पर प्राथमिकी दर्ज है। इसमें अनमोल ने खुद बिजनेसमैन को धमकी भरा कॉल किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच (आरकेपुरम यूनिट) उसकी रिमांड लेगी। क्राइम ब्रांच के बाद स्पेशल सेल भी अनमोल को रिमांड पर लेगी।स्पेशल सेल पहले से ही बिश्नोई गैंग के कई मामलों की जांच कर रही है।

SCROLL FOR NEXT