भारत

तस्करी के लिए म्यांमार के लोगों ने GST प्रमाण-पत्रों का ‘दुरुपयोग’ किया: ED

म्यांमार के लोगों द्वारा देश के कई राज्यों में GST प्रमाण पत्रों के गलत इस्तेमाल से तस्करी का ED ने भंडाफोड़ किया है

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के एक गिरोह की जांच में पाया गया कि म्यांमार के नागरिकों ने मादक पदार्थों के निर्माण में आवश्यक कच्चे माल की खरीद को आसान बनाने के लिए भारतीयों की जीएसटी प्रमाण पत्रों का ‘दुरुपयोग’ किया।

इन प्रावधानों के तहत मारे गए छापे

जांच एजेंसी ने मिजोरम में मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में धन शोधन का मामला दर्ज होने के बाद 27 नवंबर को भारत-म्यांमार सीमा पर पहली बार छापेमारी की थी। मिजोरम के आइजोल व चम्फाई (भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित), असम के श्रीभूमि (करीमगंज) और गुजरात के अहमदाबाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे मारे गए। भारत अपने पूर्वी हिस्से में म्यांमा के साथ 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

GST जानकारियों का दुरूपयोग

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से पता चला कि भारतीयों ने म्यांमार के नागरिकों से ‘स्यूडोएफेड्रिन’ गोलियां और ‘कैफीन एनहाइड्रस’ खरीदे, जिससे धन शोधन के अलावा सीमा पार मादक पदार्थों का उत्पादन और तस्करी भी संभव हुई।

ईडी ने बताया कि जांच में पाया गया कि म्यांमार के नागरिकों ने ‘मेथामफेटामाइन टैबलेट’ के निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल की खरीद को आसान बनाने के लिए भारतीय नागरिकों की जीएसटी जानकारियों का ‘दुरुपयोग’ किया। एजेंसी के अनुसार, इस साजिश ने मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा दिया, जिससे विशेष रूप से मिजोरम जैसे राज्य में भारत-म्यांमार सीमावर्ती क्षेत्र प्रभावित हुए और इन गतिविधियों के माध्यम से धन शोधन किया गया।

हवाला कारोबारी शामिल

कुछ हवाला कारोबारियों और अन्य लोगों से 46.7 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई तथा एजेंसी ने छापेमारी के दौरान 21 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी। ईडी का यह मामला मिजोरम पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है, जिसमें छह लोगों से 1.41 करोड़ रुपये मूल्य की 4.72 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।

SCROLL FOR NEXT