मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों अक्षय कुमार, आमिर खान, गुलजार और सलीम खान ने बृहस्पतिवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनावों में अपना मत डाला और मुंबईवासियों से चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। अभिनेता-राजनेता हेमा मालिनी, कलाकार जॉन अब्राहम, सोनाली बेंद्रे, ईशा कोप्पिकर, तमन्ना भाटिया और दिव्या दत्ता तथा गायक कैलाश खेर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महाराष्ट्र में बीएमसी और अन्य 28 महानगरपालिकाओं के लिए सुबह 7.30 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। अक्षय कुमार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे और उन्होंने मुंबई के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और सही उम्मीदवार को चुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज वह दिन है जब मुंबईवासियों के हाथों में ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ (जन प्रतिनिधियों को चुनने का) है। अभिनेता ने कहा कि इसलिए लोगों को बिजली, पानी और सड़क के मुद्दों पर बाद में शिकायत करने के बजाय, बाहर आकर मतदान करना चाहिए। कुमार ने अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा , ‘‘तो अब हमारी बारी है और हम सबको बाहर निकलकर सही व्यक्ति को चुनने के लिए वोट देना चाहिए। अगर आप मुंबई के असली हीरो बनना चाहते हैं, तो बातें करने के बजाय वोट देने आइए।’’
उनकी अभिनेत्री-लेखिका पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला। ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘‘ इससे हमें यह अहसास होता है कि हमारा भी नियंत्रण है। मैं हमेशा मतदान करती हूं और आशावान भी रहती हूं।’’ आमिर खान ने भी अपना वोट डाला और सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “बीएमसी ने अच्छी व्यवस्था की है, इसलिए कृपया आएं और वोट डालें।” दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान ने भी अपना वोट डाला। खान (90) ने कहा, “मैंने अपना वोट डाल दिया है, आप सभी भी वोट डालें।”
गीतकार-कवि गुलजार ने भी मतदान किया और मतदान के महत्व पर जोर दिया। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुलजार ने कहा, ‘‘हम अपनी मातृभूमि से जुड़े हुए हैं, और आपका वोट उन जड़ों और लोकतंत्र को पोषित करने का माध्यम है, इसलिए हमें अपने देश के प्रति इस कर्तव्य (मतदान) को पूरा करना चाहिए। यदि आप वोट नहीं देते हैं, तो आप शिकायत करने का अधिकार खो देते हैं।’’
अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी ने साथी अभिनेताओं नाना पाटेकर, सुनील शेट्टी और संगीतकार विशाल ददलानी के साथ मुंबईवासियों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की। पुणे से तीन घंटे का सफर तय करके अपना नागरिक दायित्व निभाने आए पाटेकर ने कहा, “मैं समझता हूं वोट देने का महत्व और इसी के लिए मैंने (पुणे से) यात्रा की है, और मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। घर पर मत बैठे रहिए, बाहर निकलिए और कृपया वोट जरूर दीजिए।” हेमा मालिनी ने भी कहा कि स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर मुंबई के लिए सही उम्मीदवारों को वोट देना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि अगर मुंबई में लोग सुरक्षा, प्रगति, स्वच्छ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा। उन्होंने कहा, "अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना सकते हैं।" क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी बीएमसी चुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान करने वाली अन्य प्रमुख फिल्मी हस्तियों में जोया अख्तर, सान्या मल्होत्रा, राकेश रोशन, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता और बेटी इरा खान शामिल हैं। महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हुआ और सबकी नजर मुंबई पर टिकी हैं, जहां आर्थिक रूप से समृद्ध बीएमसी पर शासन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला है।