नयी दिल्ली : दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए विस्फोट की जांच हरियाणा में मौजूद मेवात के नूंह इलाके तक पहुंच चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शुक्रवार 14 नवंबर को देर रात 2 और MBBS डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। इन दोनों के संबंध फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ रहे हैं। जांच एजेंसियां अब तक नूंह से कुल 5 लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं। इनमें से तीन MBBS डॉक्टर, एक खाद विक्रेता और एक इमाम शामिल है।
उमर से संबंध
शुक्रवार को हिरासत में लिए गए डॉक्टरों की पहचान सुनहेड़ा गांव निवासी डॉ. मुस्तकीम और अहमदबास निवासी मोहम्मद के रूप में हुई है। इन्हें फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, मुस्तकीम और मोहम्मद की आतंकवादी डॉ. उमर से नजदीकी संबंध होने की जानकारी सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक और गिरफ्तार डॉक्टर रियाज 2020 से 2021 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में काम कर चुका है। खबरों के मुताबिक रियाज यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में था और वह दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य अभियुक्त डॉक्टर उमर के संपर्क में भी था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां रियाज को पूछताछ के लिए ले गयी हैं। यह डॉ. उमर वही है, जो लाल किले पर ब्लास्ट हुई कार चला रहा था।
ये भी पढ़ें :- जिला अध्यक्ष का गुप्तपाड़ा बाढ़ निरीक्षण
अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध
मुस्तकीम के परिजनों ने खुद उसके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। मुस्तकीम ने चीन से MBBS की डिग्री ली थी। वह अल फलाह यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था। इंटर्नशिप इसी महीने की 2 तारीख को खत्म हुई थी। मोहम्मद भी अल फलाह यूनिवर्सिटी से ही MBBS कर रहा था। इस बीच, मुस्तकीम के घरवालों ने उसके किसी भी तरह के गलत कामों में शामिल होने की बात से इनकार किया है।
पहले से ही 3 थे हिरासत में
इससे पहले बुधवार और गुरुवार की रात भी नूंह से 2 डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक का नाम रेहान है। उसने भी अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। फिलहाल वह तावडू शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। उसके अलावा, एक खाद बेचने वाले को हिरासत में लिया गया था। खाद बेचने वाले को अमोनियम नाइट्रेट बेचने के शक में हिरासत में लिया गया।
मेवात में दहशत
मेवात क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं। इसी बीच, लगातार डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में गहन पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- क्यों खुद को ‘कन्फ्यूज्ड’ कहते हैं धवल जैन?