भारत

डीडी न्यूज़ और WAVES OTT पर क्रिएटर्स कॉर्नर’ लॉन्च

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि यह नया प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को समर्थन देगा और देश की ऑरेंज इकोनॉमी के विस्तार में मदद करेगा।

अंजलि भाटिया

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रसार भारती के WAVES प्लेटफॉर्म को वैश्विक स्तर पर व्यापक सराहना मिली है और इसके माध्यम से लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय संभव हुआ है। अश्विनी वैष्णव ने यह बात DD News पर कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए नए प्लेटफॉर्म ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ के शुभारंभ के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि प्रसार भारती की यह नई पहल रचनात्मक कंटेंट को प्रदर्शित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक करोड़ युवाओं को क्रिएटर्स इकोनॉमी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है।

नया ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑरेंज इकोनॉमी को विस्तार

वैष्णव ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में इस वर्ष व्यापक पुनर्गठन किया जाएगा, जिसमें एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को प्रभावित करता है, इसलिए ऐसे सुधार आवश्यक हैं जो प्रसारण के महत्व को फिर से स्थापित करें और उसे आज की तकनीक, नई पीढ़ी और आधुनिक कार्यप्रणाली के अनुरूप बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इन सुधारों से नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि यह नया प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को समर्थन देगा और देश की ऑरेंज इकोनॉमी के विस्तार में मदद करेगा।

DD News पर होगा प्रसारित

‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे DD News पर किया जाएगा। यह नई पहल कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी रचनाएं साझा करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी। क्रिएटर्स समाचार, संस्कृति, यात्रा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और मनोरंजन सहित विभिन्न विषयों पर 10 मिनट की हाई डेफिनिशन सामग्री भेज सकेंगे।

क्रिएटर्स को मिलेगी पहचान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह पहल एक जीवंत, जिम्मेदार और समावेशी क्रिएटर इकोसिस्टम के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इससे क्रिएटर्स को केवल कलाकार के रूप में नहीं, बल्कि संपूर्ण कंटेंट निर्माता के रूप में पहचान मिलेगी।

सभी दूरदर्शन चैनलों तक होगा विस्तार

उन्होंने यह भी बताया कि डीडी न्यूज़ से शुरू होने वाला ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ धीरे-धीरे सभी दूरदर्शन चैनलों पर विस्तारित किया जाएगा। इससे विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों और विधाओं से जुड़े क्रिएटर्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। समर्पित प्राइम-टाइम स्लॉट के जरिए क्रिएटर्स को बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच मिलेगी, वहीं सार्वजनिक प्रसारक का कंटेंट भी और समृद्ध होगा।

SCROLL FOR NEXT