भोपाल: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अखिल भारतीय ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश के भोपाल और खजुराहो हवाई अड्डों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट देश के 62 में से 58 हवाई अड्डों से प्राप्त यात्रियों की प्रतिक्रिया पर आधारित है।
दो चरणों में हुआ सर्वे
जनवरी से जून तक कराए गए सर्वेक्षण के पहले चरण में भोपाल, खजुराहो और राजस्थान के उदयपुर हवाई अड्डों ने ग्राहक संतुष्टि के मामले में पूर्ण अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। जून से दिसंबर तक कराए गए सर्वेक्षण के दूसरे चरण में भोपाल, खजुराहो और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर हवाई अड्डों ने पांच में से 4.99 अंक प्राप्त किए।
इन हवाई अड्डों को सर्वेक्षण में शामिल नहीं किया गया
हिमाचल प्रदेश के शिमला, गुजरात के भावनगर, असम के तेजपुर और कर्नाटक के कलबुर्गी हवाई अड्डों को उड़ानों की अनुपलब्धता के कारण सर्वेक्षण में शामिल नहीं किया गया। असम का रुपसी हवाईअड्डा पांच में से तीन अंक प्राप्त कर सूची में सबसे निचले पायदान पर रहा। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होती है।
छोटे शहरों में उन्नत हवाईअड्डे
सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि देश के छोटे शहरों में भी अब विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। खजुराहो अपनी विश्व प्रसिद्ध मंदिर मूर्तिकला के लिए जाना जाता है। खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “2025 में दो बार शीर्ष स्थान हासिल करना हमारी पूरी टीम की प्रतिबद्धता, मेहनत और यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।”