AI Generated Image 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

जिले में ‘गैर-कानूनी मदरसों’ की पहचान करने के प्रयास के तहत लिया गया फैसला

अलीगढ़: अलीगढ़ जिला प्रशासन ने सभी मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अब से मदरसा शिक्षकों का वेतन उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाएगा।’ रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में ‘गैर-कानूनी मदरसों’ की पहचान करने के प्रयास जारी है।

SCROLL FOR NEXT