नई दिल्ली - दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति को करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में भारत की जेल में कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 2 अरब डॉलर (करीब 17 अरब रुपये ) के निवेश का ऑफर दिया है। दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को लिखे एक पत्र में कहा कि वह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स में तुरंत 1 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है और आने वाले वर्ष में फिर 1 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है।
पत्र में सुकेश ने मस्क को क्या लिखा ?
पत्र में सुकेश ने लिखा कि, "एलन, मैं आपकी कंपनी एक्स में तुरंत 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर" और अगले साल और "1 बिलियन अमेरिकी डॉलर’ का निवेश करना चाहता हूं, जिससे कुल ‘2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश होगा।"
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में एलन मस्क को ‘मेरा आदमी’ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘बड़ा भाई’ कहा। साथ ही सरकारी दक्षता विभाग में उनके नेतृत्व के लिए ‘एक्स’ के मालिक मस्क को बधाई दी, जिन्हें डोनाल्ट ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौती करने का काम सौंपा है।
Open AI को भी दिया ऑफर
तीन सप्ताह के दौरान यह सुकेश चंद्रशेखर का दूसरा निवेश प्रस्ताव है, जो ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को लिखे एक समान पत्र के बाद है। सुकेश चंद्रशेखर ने इस महीने की शुरुआत में ऑल्टमैन को लिखा था कि वह चैटजीपीटी-निर्माता के भारतीय परिचालन के लिए उनकी कंपनी में 2 अरब डॉलर का निवेश करना चाहते हैं।
इस पत्र में सुकेश ने लिखा कि , " जैसा कि आप और आपकी कंपनी अब भारत के राष्ट्रीय एआई एजेंडा का हिस्सा बनने की दिशा में काम कर रहे हैं, मैं ओपन एआई में तुरंत 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश कर एक छोटी भूमिका निभाना चाहता हूं और इसे अगले पांच वर्षों में आपके भारतीय ऑपरेशन के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाना चाहता हूं।"
किस मामले में हैं जेल में बंद ?
सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में जेल में बंद है। इसने कुछ अरसा पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के साथ रिलेशन में होने का दावा भी किया था। सुकेश ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई हस्तियों को पत्र लिखा है। सुकेश ने पिछले साल धर्मा प्रोडक्शंस में बहुमत हिस्सेदारी के लिए बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के सामने भी प्रस्ताव रखा था।