नई दिल्ली - पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की फीड पर 27 फरवरी, बुधवार से अचानक अश्लील, संवेदनशील और हिंसक कंटेंट दिखाई देने लगा, जिससे यूजर्स काफी परेशान हो गए। इसको लेकर कई यूजर्स ने एक्स पर अपनी चिंता जाहिर की। उनका कहना है कि सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल एक्टिव होने के बावजूद उनकी फीड में NSFW (Not Safe For Work) और हिंसक कंटेंट दिखाई दे रही है, जबकि यह फीचर ऐसे कंटेंट को फिल्टर करने के लिए होता है।
एक्स पर लोग कर रहे हैं हल्ला
इस दौरान कई यूजर्स यह सवाल कर रहे हैं कि इंस्टाग्राम फीड में हिंसक और डरावने वीडियो दिखना किसी तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम है या फिर एल्गोरिदम में कोई बदलाव किया गया है। इस समस्या से परेशान यूजर्स काफी नाराज हैं और इसे लेकर एक्स पर लगातार अलग-अलग तरह की पोस्ट और ट्वीट साझा कर रहे हैं।
परेशान करने वाला कंटेंट दिखाया जा रहा है
कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने शिकायत की है कि उनकी रील्स फीड में हिंसक और परेशान करने वाला कंटेंट दिखाई दे रहा है। आमतौर पर, इंस्टाग्राम यूजर्स की रुचियों के आधार पर वीडियो सुझाता है, लेकिन बीते दिन से कुछ लोगों को ग्राफिक और विचलित करने वाली पोस्ट दिख रही हैं। कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि उन्हें ऐसी वीडियो दिखाई गईं, जिनमें गंभीर चोटें, मृत शरीर और हिंसक हमले शामिल थे।
लोग पूछ रहे हैं सवाल
जैसे ही इस तरह की रील्स यूजर्स की फीड में बढ़ने लगीं, लोग यह सवाल करने लगे कि संवेदनशील कंटेंट अचानक क्यों बढ़ गया। सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञों ने इस स्थिति के पीछे दो संभावित कारण बताए हैं— पहला, इंस्टाग्राम के कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम में कोई गड़बड़ी (ग्लिच) हो सकती है, और दूसरा, एल्गोरिदम में हुए किसी बदलाव का असर भी हो सकता है।